''मुझे पता है आप नहीं हैं लेकिन मैं''...सतीश कौशिक की बेटी का पापा के नाम इमोशनल खत, सुनकर रो पड़े सब

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जुहू के इस्कॉन ऑडिटोरियम में गुरुवार को दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले इकट्ठा हुए और उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर कई पल ऐसे भी आए जब सतीश कौशिक की बातें याद कर उनके चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई तो कई बार सभी इमोशनल हो गए। इन दौरान हर किसी ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया। सतीश कौशिक के बर्थडे के आखिरी पड़ाव में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने भी अपने पिता को लिखा आखिरी लेटर पढ़ा। पापा के नाम लिखे वंशिका के लिखे खत ने सबकी आंखें नम कर दी।

 

वंशिका ने लिखा

हैलो पापा...मुझे पता है कि आप नहीं हैं लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे स्ट्रॉन्ग रहना सिखाया है लेकिन मैं आपके बिना नहीं सकती...आपकी बहुत याद आती है...अगर मुझे पता होता कि यह होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती, काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती।

 

क्या बोले अनुपम खेर

ऑडिटोरियम में मौजूद मेहमानों को अड्रेस करते हुए अनुपम ने कहा, सतीश का 67वां जन्मदिन है, मैंने उसके साथ 47 साल गुजारे हैं। मैं कोशिश करूंगा कि बिल्कुल भी नहीं रोऊं और हंसते हुए यह दिन सेलिब्रेट करूं, किसी अपने के न होने के गम को कोई बदला नहीं जा सकता है, क्योंकि आप केवल इंसान को नहीं खोते हैं, बल्कि आप खोते हैं अपने ऐसे शख्स को जो आपसे लड़ता था, बहस करता था और जिसका आपके साथ इतना लंबा सफर रहा है। मैं आज उस चीज का मातम मनाने की बजाए, उसकी लाइफ को सेलिब्रेट करूंगा।

 

सतीश की जिंदगी बहुत जबरदस्त और ड्रामैटिक रही है। अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, सोनाली बेंद्रे, तलत अजीज, नादिरा बब्बर, नीना गुप्ता, जॉनी लीवर, उदित नारायण, सुभाष घई जैसे कई बड़े नाम थे, जो सतीश कौशिक के लिए रखे इवेंट में आखिरी पल तक वहां मौजूद रहे। बता दें कि सतीश कौशिक का 13 अप्रैल को जन्मदिन था। सतीश कौशिक यदि हमारे बीच होते तो वे अपना 67वां जन्मदिन मना रहे होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News