शहीद सुरेंद्र मोगा की बेटी बोली- मैं फौजी बनकर पापा की मौत का बदला लूंगी, चुन-चुनकर आतंकियों को मारूंगी

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले सुरेंद्र मोगा सीमापार से पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए। उनकी शहादत पर पूरे इलाके में शोक की लहर है। शहीद सुरेंद्र की 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने पिता के लिए गर्व और पाकिस्तान के प्रति रोष व्यक्त किया।

PunjabKesari

वर्तिका ने कहा, "मुझे अपने पापा पर बहुत गर्व है। मेरे पापा बहुत अच्छे थे। दुश्मनों का खात्मा करके वह खुद शहीद हो गए। मेरे पापा ने देश की रक्षा की है। पापा से मेरी बात आखिरी बार रात 9 बजे हुई थी। मैंने पापा को बताया था कि यहां पर ड्रोन उड़ रहे हैं, लेकिन हमले नहीं हो रहे हैं। हम सब लोग सुरक्षित हैं।"

शहीद की बेटी ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त लहजा अपनाते हुए कहा, "पाकिस्तान का नाम भी खत्म होना चाहिए। पाकिस्तान का खात्मा होना चाहिए। मैं भी बड़ी होकर फौजी बनूंगी और पापा की मौत का बदला लूंगी। चुन-चुनकर आतंकियों को मारूंगी।"

रविवार को शहीद सुरेंद्र मोगा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मेहरादासी, झुंझुनूं पहुंचा। मंडावा कस्बे के बिसाऊ चौराहे से उनके शव को गांव तक ले जाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण मौजूद हैं और कस्बे से गांव तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

PunjabKesari

शहीद सुरेंद्र मोगा का परिवार भी देशसेवा की पृष्ठभूमि से जुड़ा है। उनके पिता भी फौज में थे। परिवार में उनकी तीन बड़ी बहनें, एक छोटा भाई, पत्नी और 7 साल का बेटा है। सुरेंद्र का चयन भारतीय वायु सेना में 1 जनवरी 2010 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान पब्लिक स्कूल और जीआर पब्लिक स्कूल झुंझुनूं से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने मोरारका कॉलेज झुंझुनूं से बीएससी की डिग्री हासिल की थी। वर्तमान में उनकी तैनाती उधमपुर एयर बेस पर थी, जहां वे पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए।

उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मेहरादासी ले जाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शहीद सुरेंद्र मोगा की शहादत को नमन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News