नतीजे आप के पक्ष में आने पर गदगद हुए संजय सिंह, बोले- 15 सालों के कूड़े वाले राज को हमने खत्म कर दिया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर 250 वार्डों की मतगणना जारी है। चुनाव नतीजे आप के पक्ष में आ गए हैं। आप पार्टी अभी तक 132 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। एससीडी चुनाव में मिल रही इस सफलता को देखकर आप नेता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दिल्ली में आप दफ्तर पर काफी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आप नेता व सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा ने एमसीडी चुनाव में जीत के लिए कई हथकंडे अपनाए लेकिन फिर भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।
लोगों ने वोट के जरिए दिया डर्टी पॉलिटिक्स का जवाब
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि, हमारी पार्टी ने दिल्ली में 15 सालों का कूड़े वाला राज आज समाप्त कर दिया है। दिल्ली की जनता ने अपने वोट के जरिए बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स का जवाब दिया है। डर्टी पॉलिटिक्स जिसमें मनीष सिसोदिया पर फर्जी आरोप, सत्येंद्र जैन को लेकर फर्जी वीडियो जारी करना और बेबुनियाद आरोप लगाना शामिल है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी साजिशें करनी है करते रहो। जितनी गिरफ्तारियां कर सकते हो करो। संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को ईमानदार नेता बताया।
पीएम का एकमात्र विकल्प केजरीवाल
संजय सिंह ने कहा कि एमसीडी चुनाव की जीत आप पार्टी की सबसे बड़ी जीत है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हराना बड़ी बात है। अब यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी का एक मात्र विल्कप केजरीवाल ही है। पूरे देश में एक ही विकल्प है और वो है आम आदमी पार्टी। संजय सिंह का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम भी ऐसे ही हमारे पक्ष में रहेंगे।
दिल्ली की जनता को धन्यवाद- सिसोदिया
दिल्ली MCD चुनाव में बहुमत का आंकड़ा मिलने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जनता का धन्यवाद अदा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार… दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले जी को जिताया है। हमारे लिए ये सिर्फ़ जीत नहीं बड़ी ज़िम्मेदारी है।'