मुंबई पुलिस के बचाव में उतरे संजय राउत, बोले- बदला नहीं, सबूत के आधार पर अर्नब हुए गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना नेता संजय राउत ने रिपब्लिकन टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के मुंबई में पुलिस हिरासत में लिये जाने का बचाव करते हुए कहा कि राज्य पुलिस कानून का पालन करती है। महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती। पुलिस ने आज सुबह अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया है। 

PunjabKesari

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस कानून का पालन करती है। पुलिस के पास यदि किसी के खिलाफ कोई सबूत है तो वह उस पर कारर्वाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार आई है किसी के खिलाफ कोई बदले की कारर्वाई नहीं की गई है। महाराष्ट्र में कानून का राज है।

PunjabKesari

राउत ने अर्नब गोस्वामी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके चैनल ने हम सबके खिलाफ जिस प्रकार का बदनामी का कैंपेन चलाया था, झूठे इल्ज़ाम लगाए थे। हमने तो ये कहा कि कोई झूठे इल्ज़ाम लगाता है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए। केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई पुलिस के इस कमद की निंदा की है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News