संजय निरुपम का विवादित बयान, PM मोदी को बताया- 'अनपढ़'

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। निरुपम ने पीएम को अनपढ़ करार देते हुए उनकी डिग्री पर सवाल उठाए। 
PunjabKesari
संजय निरुपम ने महाराष्ट्र के स्कूलों में पीएम की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए मोदी को ‘निरक्षर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मोदी जैसे अशिक्षित और निरक्षर व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?

PunjabKesari
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि आज तक हमारे देश के नागरिक और बच्चों को पता ही नहीं है कि पीएम की डिग्री कितनी है? उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि राहुल गांधी को स्थापित करने के लिए मैडम सोनिया जी की निगरानी में मोदी जी के लिए कांग्रेस द्वारा 'जहरीले बयान प्रतियोगिता' चल रही है। आज संजय निरुपम ने मणिशंकर अय्यर को पछाड़ा दिया, मुकाबला जारी है। 

PunjabKesari
वहीं, विवाद बढ़ता देख निरुपम ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को हर शब्द पर आपत्ति करने की कोई जरूरत नहीं है और लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होता। बता दें कि कांग्रेस नेता ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है। पहले भी अपने बयानों को लेकर वह विवादों में रह चुके हैं। कर्नाटक में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के दौरान निरुपम ने राज्यपाल वजुभाई वाला की तुलना कुत्ते से कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News