जन्मदिन पर 1 साल के बेटे ने अपने शहीद पिता को दी मुखाग्नि, लिपटकर रोया परिवार

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 12:46 PM (IST)

मुंबई: सेना के जवान संदीप जाधव ने अपने बेटे से वादा किया था कि वह जन्मदिन पर घर जरूर आएंगे, लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि यह जवान देश के लिए शहीद होकर तिरंगे में लिपटा घर पहुंचेगा। शनिवार को उनके बेटे शिवेंद्र जाधव का पहला जन्मदिन है। जन्मदिन पर ही 1 साल के बेटे ने अपने शहीद बाप को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। शहीद संदीप जाधव का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात 10 बजे औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचा।  शव पहुंचते ही परिवार के लोग लिपटकर रोने लगे। इसके बाद संदीप जाधव के पार्थिव शरीर को सैनिकों ने सम्मान के साथ सलामी दी। संदीप को अंतिम विदाई के समय भारत माता की जय के नारे भी लगे। औरंगाबाद जिले के सिलोद तहसील में जवान के गांव में सब बहुत दुखी हैं।

PunjabKesari
घर में टीवी तक नहीं चलने दिया 
15वीं मराठा लाइट इंफेंटरी से जुड़ा यह 34 वर्षीय सैनिक पाकिस्तान के विशेष बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर किए गए हमले में शहीद हो गया था। जाधव के पिता सरजेराव को जब बेटे के शहीद होने की सूचना मिली तो उन्होंने घर में टीवी तक नहीं चलने दिया ताकि संदीप का जन्मदिन मनाने की तैयारियों में लगे घरवालों को गमी की खबर ना मिले। गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि संदीप ने अपने परिवार को आश्वासन दिया था कि वह अपने बेटे शिवम के जन्मदिन पर जरूर लौटेगा। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से भी कह दिया कि वे जाधव की पत्नी, बड़ी बेटी और अन्य लोगों को भी उनके शहीद होने की सूचना ना दें, लेकिन अंतत उन्हें शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बारे में बताया गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News