संबित पात्रा ने देहरादून स्‍टेशन की शेयर की ऐसी तस्वीर, रेलवे को देनी पड़ी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसो लेकर लोगों के बीच अच्छी-खासी चर्चा हो रही है। दरअसल पात्रा ने देहरादून रेलवे स्‍टेशन पर लगा बोर्ड की फोटो शेयर की है। देहरादून के नाम के इस बोर्ड में शहर का नाम हिंदी, अंग्रेजी और संस्‍कृत में लिखा हुआ है, जबकि बोर्ड से उर्दू गायब है। पात्रा के ट्वीट पर रेलवे अफसरों को सफाई देनी पड़ी। रेलवे ने कहा कि संस्‍कृत में लिखे देहरादून के बोर्ड में संस्‍कृत भाषा का इस्‍तेमाल नहीं हुआ है। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभी देहरादून स्टेशन पर साइनबोर्डों पर संस्कृत नाम नहीं दर्ज है। पहले की तरह ही बोर्ड पर अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में स्‍टेशन का नाम लिखा है।

PunjabKesari

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर इसके संबंध में गलत जानकारी फैलाई जा रही है। एक जोनल रेलवे अफसर ने कहा कि देहरादून में यार्ड रीमॉडलिंग का काम चल रहा था, तभी निर्माण कार्य में लगे लोगों को कुछ साइनबोर्ड मिले, जिसमें गलती से शहर का नाम संस्कृत में लिखा गया था लेकिन जब स्टेशन को काम के बाद चालू किया गया था, तो इसे ठीक कर दिया गया। अब बोर्ड पर देहरादून स्टेशन का नाम अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में लिखा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने पहली बार 'ईगल आई' नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट की गई दो तस्‍वीरों को रीट्वीट किया जिसके बाद यह मामला सामने आया और पात्रा ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News