रामदास अठावले का दावा, कहा- संविधान नहीं बदला जाएगा, अगर ऐसा हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 01:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार संविधान को बदलने की योजना बना रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने कहा कि अगर संविधान को बदलने का कोई प्रयास किया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे।

अठावले भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए प्रचार करने यहां आए थे। अठावले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा राजग सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं होने के कारण, कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर यह आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कि अगर यह सरकार 400 से अधिक सीटें जीतती है, तो संविधान को बदल देगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनका (विपक्ष) आरोप पूरी तरह से निराधार है...अगर सरकार ने ऐसा कोई प्रयास किया तो मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दूंगा और भाजपा से समर्थन वापस ले लूंगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News