सांबा के बरजानी गांव में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं लोग, एक महीने से नहीं मिली सप्लाई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 10:07 PM (IST)

साम्बा : बड़ी ब्राह्मणा उपमंडल के बरजानी गांव में करीब एक महीने से लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी के लिए टयूब वैल तो है और उस में पानी के लिए टैंक भी बनवाया गया है। परंतु पीने के लिए पानी नही मिल रहा है। कारण है कि कई बार मोटर लगाई गई पर एक-दो दिन में ही मोटर जल जाती है जिस से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।
इस मौके पर इलाके के सरपंच भारत भूषण ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में जल शक्ति विभाग के सभी अधिकारियों को कई बार जानकारी दी पर किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को गांव के लोगों ने टयूब वेल पर जा कर प्रदर्शन किया। लेकिन खबर मिलते ही इस मौके पर बड़ी ब्राह्मणा के नायब तहसीलदार ने पहुँच कर उन की समस्या सुनी और आला अधिकारियो को इस की जानकारी दी।
जलशक्ति विभाग के एक्सीयन ने भी फोन पर पानी की समस्या को एक-दो दिन में ठीक करने का भरोसा दिलाया जिसके बाद लोग शांत हुए प्रदर्शन बंद कर वापस लौटे। सरपंच भारत भूषण ने चेतावनी दी के यदि एक-दो दिन में समस्या कर हल न हुआ तो लोग दोबारा सडक़ पर उतरेंगे।