‘पीडीए'' की आड़ में दलितों का शोषण कर रही समाजवादी पार्टी: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान की आड़ में राजनीतिक लाभ के लिए दलितों का शोषण करने का आरोप लगाया। बसपा नेता ने ‘एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के खासकर दलित लोगों को आगे कर तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले मामले सामने आ रहे हैं।

PunjabKesari

इनकी अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है, यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।” उन्होंने कहा, “क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ के लिए यहां किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इसके राजनीतिक हथकंडों का शिकार होने से जरूर बचना चाहिए।” मायावती ने कहा कि साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News