AAP को लगा बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं का पार्टी से इस्तीफा
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 05:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: गोवा की राजनीति में आम आदमी पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस फैसले से सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है और कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
अमित पालेकर ने अपने इस्तीफे की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दी है। हालांकि, उन्होंने इस्तीफे के पीछे की विस्तृत वजहों को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि संगठनात्मक मतभेद और राजनीतिक रणनीति को लेकर असहमति इसकी बड़ी वजह हो सकती है। खबर अपडेट की जा रही है...
