VIDEO: लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच बुलेट प्रूफ कार में सड़कों पर घूमते हुए नज़र आए सलमान खान

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 03:56 PM (IST)

मुंबई: पिछले कुछ महीनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए एक बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। सलमान ने हालही में निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol SUV) की एक इंपोर्टेंट नई बुलेटप्रूफ कार अपने काफिले में शामिल की है, जिसमें वह हाल ही में घूमते हुए भी नज़र आए। 

सलमान खान जिस निसान पेट्रोल कार में दिखाई दिए, वह सफेद रंग की है और बेहद स्टाइलिश है। हाल ही में इस कार को मुंबई की सड़कों पर देखा गया. इस कार के साथ ही एक काले रंग की Toyota Fortuner थी और इसके आगे सलमान खान की प्राइवेट सिक्योरिटी थी और पीछे एक Mahindra Bolero Neo नजर आई, जिसमें मुंबई पुलिस के अधिकारी थे। बता दें कि  (Nissan Petrol SUV) एक प्रमुख एसयूवी है यह जापानी निर्माता है, लेकिन कंपनी भारत में यह कार नहीं बेचती है। 

वहीं सलमान खान को मिल रही धमकी के बीच जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही स्वैग के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, हम जिनके भाई हैं और उन्हें बहन बनाना चाहते हैं।’ सलमान का यह बयान फैंस को खूब पसंद आया। 

सलमान ने हमारे बिश्नोई समाज को काफी नीचा दिखाया
गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि सलमान ने हमारे बिश्नोई समाज को काफी नीचा दिखाया है। हमारे बिश्नोई समाज में पेड़ पौधों और जीवों को लेकर काफी मान्यताएं हैं। उसने हमारे समाज का अपमान किया है।   लॉरेंस ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर में हमारे बिश्नोई समाज का एक मंदिर है और सलमान वहां आकर माफी मांग ले।  अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उनसे हमारा कोई मतलब नहीं रह जाएगा और ऐसा नहीं करते हैं तो हम बगैर कानून का सहारा लिए अपने तरीके से हिसाब लेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News