Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड का काला सच आया सामने, इस एक गलती की वजह से पकड़े गए साहिल और मुस्कान
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस वारदात को अंजाम देने वाले साहिल और मुस्कान ने बड़ी ही चालाकी से हत्या की योजना बनाई थी। लेकिन एक चूक ने उनके गुनाह को बेनकाब कर दिया।N जांच के मुताबिक, 3 मार्च की रात साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश के टुकड़े कर उसे एक नीले ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया। वारदात के बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए और 17 मार्च को वापस लौटे। दोनों ने ड्रम को ठिकाने लगाने के लिए मजदूर बुलाए। लेकिन सीमेंट और शव से भरा ड्रम इतना भारी था कि मजदूर उसे उठा नहीं सके। ड्रम का ढक्कन खुलते ही अंदर से बदबू फैल गई। मजदूरों को शक हुआ और वे वहां से चले गए। इसी दौरान मुस्कान घबरा गई और अपने माता-पिता के पास चली गई।
सच कबूलने के बाद गिरफ्तारी
माता-पिता ने जब मुस्कान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद वे उसे पुलिस के पास ले गए। पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी। इस बयान के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
एक पड़ोसी के मुताबिक, साहिल अक्सर मुस्कान से मिलने आता था, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ कि वे ऐसा जघन्य अपराध कर सकते हैं। 17 मार्च को मुस्कान को चुपचाप बैठे देखा गया, लेकिन तब किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। गिरफ्तारी के बाद मुस्कान और साहिल दोनों ने सरकारी वकील की मांग की है। जेल प्रशासन ने उनकी अपील पर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों अलग-अलग बैरकों में रह रहे हैं।
जेल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों की मानसिक स्थिति अब पहले से बेहतर है। वे खाना खा रहे हैं और उनकी काउंसलिंग भी की जा रही है।