Crime News: पिता, बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट, फिर शवों को... ऐसे सामने आया सच
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 07:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर उनके शव कुएं में फेंक दिए। मृतकों में आरोपी का पिता, 21 वर्षीय बहन और 14 वर्षीय भांजी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है। आरोप है कि मुकेश ने पहले अपने पिता, बहन और भांजी का अपहरण किया और फिर अलग-अलग समय पर तीनों की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को कुएं में फेंक दिया गया। यह खौफनाक वारदात तीन दिनों के भीतर अंजाम दी गई। दो जनवरी से तीनों लापता थे, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने मऊआइमा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, तभी सोमवार को कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर आरोपी की तलाश कर रही हैं।
पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है और उसका अपने पिता से अक्सर विवाद होता रहता था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस तिहरे हत्याकांड से तीन दिन पहले आरोपी मुकेश ने अपने छोटे भाई की जान लेने की भी कोशिश की थी। उस घटना के बाद से परिवार में तनाव का माहौल था। बीते शुक्रवार रात जब पिता, बहन और भांजी अचानक गायब हुए, तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। अब यह मामला जिले के सबसे सनसनीखेज हत्याकांडों में गिना जा रहा है।
