मुख्यमंत्री चुने जाने पर सचिन पायलट ने भजनलाल शर्मा को दी बधाई, बोले- मुझे उम्मीद हैं कि आप...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 08:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। राज्य में नए मुख्यमंत्री का 15 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा। वहीं, अब भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सभी नेता बधाई दे रहे हैं। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने भी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री नामित होने पर बधाई दी। सचिन पायलट के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
PunjabKesari
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “श्री भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री और श्रीमती दीया कुमारी, श्री प्रेमचंद बैरवा जी को उपमुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद हैं कि आप राजस्थान की समृद्धि और विकास के लिए कार्य करेंगे।“


अशोक गहलोत ने लिखा, “श्री भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे।“

 


बता दें कि जयपुर में मंगलवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान किया। इसके साथ ही राजस्थान को दो उपमुख्यमंत्री भी मिले हैं। दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं, वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News