पीएम मोदी से मिले रूसी विदेश मंत्री लावरोव, यूक्रेन संकट को लेकर हुई चर्चा
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 07:43 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत की यात्रा पर आये रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री मोदी ने दोहराया कि हिंसा जल्द रूकनी चाहिए और भारत शांति प्रयासों में किसी भी तरीके से योगदान देने के लिए तैयार है।
लावरोव ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन की स्थिति की जानकारी के साथ साथ शांति के लिए हो रही बातचीत से भी अवगत कराया। रूसी विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री को गत वर्ष दिसम्बर में हुए भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में लिये गये निर्णयों पर हुई प्रगति की भी जानकारी दी।
पश्चिमी देशों द्वारा भारत और रूस के संबंधों को लेकर किये जा रहे विरोध के बीच हो रही इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पश्चिमी देश भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदे जाने पर भी सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले लावरोव ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी की थी
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए