रूस का साल का सबसे बड़ा हमला: यूक्रेन पर दागी 40 मिसाइलें और  574 ड्रोन, जेलेंस्की ने कहा-हम भी तैयारी कर रहे

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 03:11 PM (IST)

International Desk:रूस-यूक्रेन युद्ध और भी तीव्र होता जा रहा है। रूस ने गुरुवार को इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, वहीं यूक्रेन ने अपनी ड्रोन तकनीक और नई मिसाइल क्षमता का प्रदर्शन कर जवाब दिया। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार रूस ने एक ही दिन में 574 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं। हमले का निशाना मुख्य रूप से पश्चिमी यूक्रेन रहा।  इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। यूक्रेन ने आरोप लगाया कि रूस ने एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी  को भी निशाना बनाया, हालांकि नाम उजागर नहीं किया गया।

 

रूस की लगातार बमबारी के बीच यूक्रेन ने रक्षा नवाचार पर जोर बढ़ा दिया है। यूक्रेनी स्टार्टअप फायर प्वाइंट ने ऐसे ड्रोन तैयार किए हैं जो 1,600 किलोमीटर तक मार कर सकते हैं। कंपनी ने एक ई क्रूज मिसाइल भी पेश की है, जो  3,000 किलोमीटर की दूरी तक पहुंच सकती है। पहले जहां लक्ष्य एक महीने में 30 ड्रोन बनाने का था, अब कंपनी रोजाना लगभग 100 ड्रोन  तैयार कर रही है। हर ड्रोन की लागत करीब 55,000 अमेरिकी डॉलर  है।

  

इस प्रोजेक्ट की कमान  महिला वैज्ञानिक इरीना तेरेख संभाल रही हैं। उन्होंने कहा-  “हमारे पास रूस जितने सैनिक या संसाधन नहीं हैं, लेकिन हवाई हमलों में तकनीकी बढ़त ही हमारी ताकत है।” यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि साल के अंत तक क्रूज मिसाइल का  बड़े पैमाने पर उत्पादन  शुरू कर दिया जाएगा। इन हथियारों का इस्तेमाल रूस के डिपो, तेल रिफाइनरियों और अन्य अहम ठिकानों पर हमलों में किया जाएगा।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News