रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया हमला, 3 लोग की मौत, देशभर में बिजली संकट
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:33 PM (IST)
 
            
            नेशनल डेस्क: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे (एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर) पर अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक किया। इस हमले के बाद देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और कई शहर अंधेरे में डूब गए। यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिदेंको ने इस हमले को “सिस्टमेटिक एनर्जी टेरर” करार दिया। बताया गया कि हमले में तीन लोगों की मौत हुई, जिनमें 7 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 17 लोग घायल हुए- जिनमें कई बच्चे (2 से 16 वर्ष तक की उम्र के) शामिल हैं।
हमले की भयावहता: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने इस ऑपरेशन में 650 से अधिक ड्रोन और 50 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इन हमलों से यूक्रेन के कई शहरों में वाटर सप्लाई, सीवेज और हीटिंग सिस्टम ठप पड़ गए क्योंकि ये सेवाएं बिजली पर निर्भर हैं। रूस बीते कई महीनों से यूक्रेन के बिजली नेटवर्क और महत्वपूर्ण ढांचों को निशाना बना रहा है।
यूक्रेन की प्रतिक्रिया: प्रधानमंत्री स्विरिदेंको ने कहा कि रूस का उद्देश्य लोगों को “अंधेरे और भय में धकेलना” है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक एयर डिफेंस सिस्टम, कड़े प्रतिबंध और रूस पर बढ़े दबाव की अपील की। हालांकि, अमेरिका और पश्चिमी देशों की कोशिशें अब तक रूस को शांति वार्ता की मेज़ पर लाने में नाकाम रही हैं।
कहां-कहां हुआ नुकसान: जपोरिजिया क्षेत्र (दक्षिणी यूक्रेन): यहां 17 लोग घायल हुए, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल थी। मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। विनिट्सिया क्षेत्र (मध्य-पश्चिमी यूक्रेन): यहां एक 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई और अस्पताल में दम तोड़ दिया। लविव क्षेत्र (पोलैंड सीमा के पास): दो ऊर्जा सुविधाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
NATO और पोलैंड की प्रतिक्रिया: रूसी हमले के तुरंत बाद पोलिश सेना ने अपने और NATO के फाइटर जेट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया। सुरक्षा कारणों से रेडॉम और लुब्लिन के पोलिश हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            