सुषमा के इंकार के बाद भी मिल सकते हैं PM मोदी और नवाज शरीफ!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दाें में कहा था कि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच भेंट-मुलाकात की कोई संभावना नहीं है। सुषमा ने कहा, न तो उनकी तरफ से और न ही हमारी तरफ से किसी तरह की मुलाकात तय है। हालांकि, विदेश मंत्री के स्पष्ट बयान के बाद भी अटकलें लग रही है कि अस्ताना में मोदी और नवाज की मुलाकात हो सकती है।
PunjabKesari

'जुलाई 2015 में ऊफा में हुई थी मुलाकात'
विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भले ही भेंट न हो लेकिन यदि इसकी संभावना बन जाए तो कहा नहीं जा सकता। इससे पहले जुलाई 2015 में भी दोनों नेताओं के बीच ऊफा में मुलाकात हुई थी। उस समय दोनों देशों के शिखर नेता शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने गए थे। लेकिन इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद का भारतीय सुरक्षा बल लगातार करारा जवाब दे रहे हैं। दोनों देशों की सैन्य नीति में भी बड़ा बदलाव आया है। भारत जहां पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर हमले, बंकरों को तबाह करने का आरोप लगा रहा है, वीडियो जारी कर रहा है, वहीं पाकिस्तान भी इसी नीति पर उतर आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News