Rule Change: 1 मार्च से लागू हो रहे 6 बड़े बदलाव, UPI के नए नियम, 14 दिन बैंक बंद, LPG सिलेंडर महंगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  1 मार्च, 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जो सीधे आपके वित्तीय लेन-देन और दैनिक जीवन पर असर डाल सकते हैं। LPG सिलेंडर के दाम से लेकर UPI के नियमों में बदलाव तक, यह बदलाव आपके बैंक अकाउंट से जुड़े कई पहलुओं को प्रभावित करेंगे। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में:

LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी
तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता और चेन्नई में इन सिलेंडरों के दाम क्रमशः 1913 रुपये और 1965.50 रुपये हो गए हैं। रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ATF (एविएशन टर्बाइन ईंधन) की कीमत में कमी
जेट ईंधन की कीमत में मामूली 0.23 प्रतिशत की कमी आई है, जिससे नई कीमत 95,311.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

UPI के नए नियम   
1 मार्च से यूपीआई में बीमा प्रीमियम पेमेंट को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए एक नई सुविधा जोड़ी गई है। "बीमा-ASB" (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट) के जरिए, लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर अब अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक कर सकेंगे। पॉलिसी होल्डर की अनुमति के बाद भुगतान किया जाएगा।

म्यूचुअल फंड और डीमैट खाते में नॉमिनी जोड़ने के नए नियम
अब से म्यूचुअल फंड और डीमैट फोलियो में एक निवेशक अधिकतम 10 नॉमिनी जोड़ सकता है। इसका उद्देश्य निवेशकों की संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और क्लेम न की जाने वाली संपत्तियों में कमी लाना है।

PNB में दो साल तक लेन-देन न होने पर अकाउंट बंद
अगर आपके पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दो साल तक कोई लेन-देन नहीं होता, तो बैंक आपका अकाउंट डी-एक्टिवेट कर सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए आपको KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

बैंक रहेंगे 14 दिन बंद
होली और ईद-उल-फितर समेत इस महीने के कई त्योहारों पर 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिए 24 घंटे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News