LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, चेक करें नया रेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  1 मार्च से महंगाई का एक और झटका लगा है, क्योंकि पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इंडियन ऑयल (IOC) ने सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो आज से लागू हो गई है। हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट्स पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जिसका असर अंततः ग्राहकों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि इससे खाने-पीने की चीजों की कीमतों में इजाफा हो सकता है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि - शहरवार जानकारी
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के लिए, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है।

इस वृद्धि से खासकर रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री पर असर पड़ने की संभावना है, क्योंकि उन्हें अधिक लागत का सामना करना होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News