Rs 5 lakh worth: आज के 5 लाख की कीमत 25 साल में कितनी रह जाएगी? जानें पूरी कैलकुलेशन
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि जो ₹5 लाख आज आपके लिए एक बड़ी रकम है, वही 25 साल बाद सिर्फ आधे से भी कम मूल्य की लग सकती है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महंगाई (Inflation) समय के साथ पैसों की खरीदने की ताकत को धीरे-धीरे खत्म कर देती है। जितनी चीज़ें आप आज ₹5 लाख में खरीद सकते हैं, आने वाले वर्षों में उसके लिए शायद दोगुनी या तिगुनी रकम भी कम पड़े।
महंगाई कैसे करती है आपकी बचत को कमजोर?
महंगाई का सीधा असर पैसों की वैल्यू पर होता है। मान लीजिए आपको 10 साल बाद अपने घर पर एक मंजिल और बनवानी है, और आज इसकी लागत ₹15 लाख है। अगर आप आज के हिसाब से 15 लाख बचाकर संतुष्ट हो जाएं, तो भविष्य में यह भारी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि 10 साल बाद निर्माण सामग्री, श्रमिक दरें और अन्य खर्चे काफी बढ़ चुके होंगे। उस समय यही काम करने के लिए आपको कहीं ज्यादा रकम की जरूरत होगी।
समझिए महंगाई का गणित (Inflation Calculator से कैलकुलेशन)
अगर महंगाई दर 6% मानें, तो:
समय अवधि आज के ₹5 लाख की भविष्य में कीमत
10 साल ₹8,95,424
20 साल ₹16,03,568
25 साल ₹21,45,935
इसका मतलब साफ है कि जो सामान आप आज ₹5 लाख में खरीद सकते हैं, वही सामान 25 साल बाद खरीदने के लिए आपको साढ़े 21 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
फ्यूचर वैल्यू सोचकर सेविंग करें:
अगर आपको भविष्य में किसी विशेष कार्य (जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदना) के लिए पैसे चाहिए, तो सिर्फ आज की कीमत देखकर सेविंग मत कीजिए। महंगाई को ध्यान में रखते हुए Inflation Adjusted Goal सेट करें।
लंबी अवधि के निवेश चुनें:
जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, महंगाई भी बढ़ेगी। इसीलिए SIP, PPF, म्यूचुअल फंड, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसे निवेश साधनों में पैसे लगाकर इंफ्लेशन बीटिंग रिटर्न पाने की कोशिश करें।
Inflation Calculator का इस्तेमाल करें:
भविष्य में किसी खर्च का अनुमान लगाने के लिए आप Inflation Calculator की मदद ले सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि किसी भी राशि की असली वैल्यू भविष्य में कितनी होगी।