लोकसभा चुनाव: कर्नाटक में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख रुपये की शराब जब्त

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से पहले पिछले 24 घंटों में 1.88 करोड़ रुपये नकद और 87.19 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट पर दो चरणों में क्रमश: 26 अप्रैल और सात मई को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि उसके निगरानी दल ने 1.44 करोड़ रुपये चित्रदुर्ग संसदीय क्षेत्र के हिरियूर से जब्त किए गए और बाकी राशि अन्य स्थानों से जब्त की गई है।

चित्रदुर्ग संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चल्लाकेरे में आबकारी विभाग ने 14,688 लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से, उड़नदस्तों, निगरानी दल और पुलिस अधिकारियों ने 17.66 करोड़ रुपये नकद और 18.85 लाख रुपये की मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुएं (फ्रीबीज), 24.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 7.69 लाख लीटर शराब, 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 87.04 किलोग्राम मादक पदार्थ, 1.27 करोड़ रुपये का सोना, 21.47 लाख रुपये की चांदी और नौ लाख रुपये का हीरा जब्त किया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई कुल जब्ती 46.45 करोड़ रुपये की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News