Mahashivratri के लिए NH-9 पर रूट डायवर्जन, 24 फरवरी से 27 फरवरी तक ट्रैफिक Advisory जारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एनएच-9 पर महाशिवरात्रि के मौके पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। 24 फरवरी, 2025 (आज) दोपहर 12 बजे से 27 फरवरी, 2025 शाम 4 बजे तक यहां रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान एनएच-9 पर सभी कट (जगह) बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी लिंक रोड से वाहन हाइवे पर नहीं प्रवेश कर पाएंगे।

एसपी हापुड़, ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस समय के दौरान ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से रूट डायवर्ट किए गए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे रूट डायवर्जन का पालन सुनिश्चित करें और इस दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित रखें।

महाशिवरात्रि के दौरान रूट डायवर्जन की पूरी जानकारी:

1. दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली/लखनऊ जाने के लिए:
डासना ईस्टर्न पेरिफेरल से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई होते हुए जाना होगा।

2. मेरठ से मुरादाबाद/लखनऊ जाने के लिए:
मवाना रोड, मीरापुर, बैराज, बिजनौर सिटी होते हुए मुरादाबाद जा सकते हैं।

3. मुरादाबाद से दिल्ली/गाजियाबाद जाने के लिए:
मुरादाबाद, छजलैट कांठ, धामपुर, नगीना, मवाना, किठौर, ततारपुर होकर गाजियाबाद जा सकते हैं।

4. गजरौला से दिल्ली/गाजियाबाद जाने के लिए:
गजरौला चौपला से मंडी धनौरा, हल्दौर होते हुए गाजियाबाद जा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 19 घायल

 

5. मेरठ से बुलंदशहर/संभल/रामपुर जाने के लिए:
किठौर, मुदाफरा, ततारपुर अंडरपास से होकर बबराला, बहजोई से होकर जा सकते हैं।

6. दिल्ली/पंजाब/राजस्थान से मुरादाबाद/बरेली जाने के लिए:
लाल कुआं से दादरी, नरौरा, चंदौसी होकर मुरादाबाद जा सकते हैं।

7. गाजियाबाद से मुरादाबाद जाने के लिए:
सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर, बबराला, चंदौसी होकर मुरादाबाद जा सकते हैं।

8. अलीगढ़ जाने के लिए:
सोना पेट्रोल पंप से बुलंदशहर होते हुए अलीगढ़ जा सकते हैं।

9. अलीगढ़ से देहरादून जाने के लिए:
ततारपुर चौराहे से मेरठ होते हुए देहरादून जा सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

 

किसी भी लिंक रोड से हाइवे पर प्रवेश नहीं होगा

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने यह भी बताया कि जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य स्थानों से हजारों शिवभक्त गंगानगरी पहुंचने के लिए यात्रा करते हैं। इस दौरान ब्रजघाट गंगा पुल पर यातायात और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। किसी भी लिंक मार्ग से कोई वाहन हाइवे पर प्रवेश नहीं कर सकेगा और सभी कट (जगह) बंद रहेंगे।

इस तरह की व्यवस्था से महाशिवरात्रि के दौरान होने वाले भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यह कदम उठाए गए हैं ताकि यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News