रऊफ असगर ने 35 फिदायीनों को भारत पर हमले की दिलाई कसम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 01:08 PM (IST)
.jpg)
श्रीनगर : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में नए सिरे से दहशत फैलाने की योजना बनाई है। शुक्रवार को पाकिस्तान की एक रैली में जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के भाई ने 35 फिदायीनों को कसम दिलाई और उन्हें भारत पर हमला करने को कहा। पाकिस्तान के फैसलाबाद में मौलाना मसूद अजहर के छोटे भाई रऊफ असगर ने रैली की। बता दें कि भारत सरकार ने पठानकोट और नगरोटा आतंकी हमले में रऊफ असगर को आरोपी बनाया है। इस रैली में रऊफ ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खूब जहर उगला।
रैली में रऊफ असगर ने पठानकोट हमले में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों को याद करते हुए कहा कि कश्मीर में इस वक्त 5000 फिदायीनों की जरूरत है।
रऊफ असगर ने भारत के खिलाफ नफरत उगलते हुए कहा कि मुजाहिदों को लाल किले पर कब्जा करना है। रऊफ असगर ने अपने भाषण में बाबरी मस्जिद का भी जिक्र किया। रऊफ असगर ने आतंकियों को रब का वास्ता दिया और कहा कि अगर वे रब से मिलना चाहते हैं तो उन्हें बंदूक उठानी चाहिए तथा जम्मू-कश्मीर में जेहाद छेडऩा चाहिए।