खूलेआम घूम रहा था बेटे की हत्या करने वाला,बाप ने सुपारी देकर ऐसे करवाया मर्डर, जानें पूरी कहानी

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के रुड़की में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने बेटे के हत्यारे को जान से मारने के लिए सुपारी दे दी। आरोपी पिता का नाम संजय सैनी है, और उन्होंने अपने बेटे की हत्या के आरोपी अंकित चौधरी को जान से मारने के लिए चार लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर्स (सुपारी किलर) से सौदा किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं। यह घटना रुड़की के झबीरन गांव की है। साल 2022 में 27 साल के कपिल सैनी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार कपिल के शरीर में गोली के निशान थे, और उनकी हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि कपिल को आखिरी बार उनके दोस्त अंकित चौधरी के साथ देखा गया था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण उनकी दोस्ती खत्म हो गई और इसी विवाद के कारण अंकित ने कपिल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन नवंबर 2024 में उसे जमानत मिल गई।

पिता का बदला लेने का फैसला

कपिल के पिता संजय सैनी, जो अब 60 साल के हैं, ने अपने बेटे के हत्यारे को खुलेआम घूमते देखा। यह बात उन्हें बुरी तरह से चुभी और वह बदले की आग में जलने लगे। संजय ने पास के गांव कुर्दी में रहने वाले विकास विक्की से संपर्क किया और अंकित की हत्या के बदले चार लाख रुपये देने का वादा किया। विकास विक्की ने इस अपराध को अंजाम देने के लिए एक टीम बनाई, जिसमें दीपांशु, अमन और रोहित नाम के अन्य आरोपियों को शामिल किया।

हत्यारा अंकित और उसका अंत

19 फरवरी को विक्की और उसके साथी विक्की ने अंकित को शराब पिलाई और जब वह नशे में धुत हो गया तो आरोपियों ने उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शव को श्मशान घाट के पास कूड़े के गड्ढे में फेंक दिया। अगले दिन 20 फरवरी को पुलिस ने शव को बरामद किया।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां

पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले में विकास विक्की, संजय सैनी और दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि रोहित और अमन अभी भी फरार हैं। पुलिस की कई टीमें इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है।

कॉंट्रैक्ट किलिंग का मामला

यह घटना उत्तराखंड में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का एक मामला बन गई है। जहां एक पिता ने अपनी व्यक्तिगत नाराजगी और बदले की भावना को बढ़ावा देते हुए सुपारी किलर से अपने बेटे के हत्यारे को मारने का सौदा किया। इस पूरे मामले ने यह साबित कर दिया कि लोग अपनी निजी दुश्मनी के चलते इस हद तक जा सकते हैं कि किसी की जान ले लेने तक की योजना बना सकते हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। रोहित और अमन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि वे भी कानून के सामने पेश किए जा सकें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News