नालासोपारा में दिल दहला देने वाला मर्डर, घर की फर्श के नीचे मिली युवक की लाश, पत्नी और पड़ोसी लापता
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 08:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के नालासोपारा इलाके से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन हफ्ते से लापता 32 वर्षीय युवक विजय चौहान की लाश उसके ही घर में फर्श के नीचे दबा हुआ मिला। खास बात यह रही कि लाश को छुपाने के लिए फर्श पर नए टाइल भी लगाए गए थे। वहीं मृतक की पत्नी चमन देवी (28) और घर के बगल में रहने वाला 20 वर्षीय युवक भी रहस्यमय तरीके से गायब है।
फोन लगातार बंद, शक गहराया
मुंबई पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पता चला है कि विजय चौहान का मोबाइल फोन बीते तीन हफ्तों से लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। यह जानकारी पुलिस को विजय के भाइयों ने दी। चिंता में डूबे परिजन जब नालासोपारा स्थित उसकी चॉल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के एक कोने में हाल ही में फर्श पर नए टाइल लगाए गए हैं। इस पर उनका शक और गहरा हो गया। विजय की पत्नी चमन देवी भी उस वक्त घर पर नहीं मिली। आसपास पूछताछ करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर सहायता मांगी।
गायब है पड़ोसी, हत्या में संलिप्तता की जांच
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि विजय चौहान का पड़ोसी युवक, जिसकी उम्र करीब 20 साल है, वह भी पिछले कुछ दिनों से लापता है। हालांकि अब तक पुलिस को दोनों के बीच किसी स्पष्ट संबंध के प्रमाण नहीं मिले हैं। यह भी साफ नहीं हो सका है कि उस युवक का विजय की हत्या से कोई संबंध है या नहीं।
पत्नी ने दी थी गुमराह करने वाली जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विजय के भाई उसी इलाके में कुछ दूरी पर रहते हैं और वे आखिरी बार 10 जुलाई को विजय से मिलने उसके घर आए थे। उस समय पत्नी चमन देवी ने उन्हें बताया कि विजय कुर्ला में नौकरी करने चला गया है और कुछ दिनों तक घर नहीं आएगा। साथ ही उसका फोन भी लगातार बंद आता रहा।
फिर से पहुंचे परिजन, खुला बड़ा राज
शुक्रवार 18 जुलाई को विजय के भाई एक बार फिर उसके घर पहुंचे। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि चमन देवी भी काफी दिनों से घर पर नहीं आई है और घर पर ताला लटका हुआ है। संदेह और गहराने पर जब परिजन किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए, तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर की छानबीन की, जिसमें फर्श के नीचे खुदाई करने पर विजय की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पत्नी और पड़ोसी की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस की टीमें विजय की पत्नी चमन देवी और गायब युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि दोनों के बीच कोई संबंध था या नहीं और क्या इस हत्या में उनकी कोई भूमिका रही है। नालासोपारा इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है।