सेट पर बेहोश होकर गिरे फेमस एक्टर की मौत, सिनेमा जगत में गहरा शोक
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:55 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर के निधन ने फिल्म जगत को सदमा पहुंचा दिया है। शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए रोबो शंकर ने कुछ दिन इलाज के बाद 46 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। यह खबर आते ही उनकी फैंस से लेकर कई बड़े कलाकार तक बेहद भावुक हो उठे।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
रोबो शंकर शूटिंग के दौरान अचानक गिर पड़े और बेहोशी की हालत में उन्हें तुरंत जीईएम अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पेट से गंभीर रक्तस्राव और एक जटिल बीमारी के कारण कई अंगों की कार्यप्रणाली में बाधा आई थी। डॉक्टरों की लगातार देखरेख के बावजूद उनकी हालत तेजी से बिगड़ती गई और 18 सितंबर को उनका निधन हो गया।
कमल हासन का भावुक संदेश
साउथ की महान हस्ती कमल हासन ने रोबो शंकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि रोबो सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि उनके लिए छोटे भाई जैसे थे। कमल हासन ने कहा कि उनका जाना मतलब यह नहीं कि वे छोड़कर चले गए हैं, बल्कि उनका काम अधूरा रह गया था, और वे अपने इस काम को लेकर ही हमें छोड़ कर गए हैं।
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि
रोबो शंकर के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास ले जाया गया जहां शुक्रवार को उनके अंतिम दर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई साथी, पुराने को-स्टार और फैंस पहुंचे। परिवार के सदस्य, जिसमें उनकी पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा भी शामिल हैं, इस दुखद मौके पर मौजूद थे। तमिल सिनेमा जगत ने एक चमकता सितारा खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी।
बीमारी से पहले की लड़ाई: पीलिया से जूझते रहे
कुछ समय पहले रोबो शंकर को पीलिया की गंभीर समस्या हुई थी, जिससे उनका वजन काफी कम हो गया था और वे काफी कमजोर हो गए थे। हालांकि उन्होंने बीमारी को मात देते हुए फिर से एक्टिंग में वापसी की थी। इस दौरान वह टीवी रियलिटी शो में भी नजर आए थे और फैंस से जुड़ते रहे।
एक लंबा करियर, कई हिट फिल्मों में नजर आए
रोबो शंकर ने 1997 से तमिल सिनेमा और टीवी में काम किया। वे खासकर अपनी कॉमिक टाइमिंग और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए पहचाने जाते थे। उन्हें “रोबो” नाम उनके रोबोटिक अभिनय के लिए मिला। उन्होंने कई बड़े स्टार्स जैसे कमल हासन और रजनीकांत के साथ काम किया। उनकी फिल्मों में ‘पदयप्पा’, ‘इधारकुठाने आसाइपट्टई बालाकुमारा’ जैसी हिट फिल्मों का नाम शामिल है।