तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 ने मौके पर तोड़ा दम, घायल हुआ मासूम
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के नागपुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार के तीन सदस्य एक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए। यह दुखद घटना जिले के कुही तालुका स्थित गोंडी फाटा में घटी।
हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक चार साल का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान किशोर मेश्राम और उनकी चाची गुनाबाई मेश्राम के रूप में हुई है। वहीं घायल बच्चे का नाम सार्थक मेश्राम है।
जानकारी के अनुसार, किशोर मेश्राम अपनी चाची गुनाबाई मेश्राम और भतीजे सार्थक मेश्राम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नागपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। गोंडी फाटा के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक अन्य वाहन ने ब्रेक लगा दिया। इस वजह से किशोर मेश्राम अपनी बाइक पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे एक तेज़ गति वाले ट्रक से टकरा गई। ट्रक की रफ़्तार इतनी ज़्यादा थी कि उसने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे सार्थक मेश्राम को तत्काल नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है।
यह ध्यान देने योग्य है कि नागपुर कॉरिडोर पर हाल ही में 23 अप्रैल को भी एक भयानक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो युवकों की जान चली गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह ताज़ा घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ाती है।