दिल्ली में दर्दनाक हादसा, DTC की बस पलटने से सभी यात्री घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए। दरअसल, फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रक की डीटीसी बस से टक्कर हो गई, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर सहित बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए।
PunjabKesariपुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह छह बजे हुई जब बस भलस्वा डेयरी से कश्मीरी गेट की तरफ जा रही थी। फ्लाईओवर के नीचे ओवरटेक करने के चक्‍कर में तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही डीटीसी बस में टक्‍कर मार दी​, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। 
PunjabKesari

उत्तर दिल्ली जिला की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नूपुर प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों को सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और इलाज के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। सुबह व्यस्त समय में हुई इस दुर्घटना की वजह से मार्ग पर भीषण जाम लग गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस बस को हटवाकर यातायात सामान्य करा दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News