पैसा बर्बाद!, फिर से ऋषभ पंत का बल्ला खामोश, संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  IPL 2025 में सबसे महंगे प्लेयर बने ऋषभ पंत का प्रदर्शन अभी तक बेहद निराशाजनक रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन पर 27 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई थी लेकिन अब तक उनके आंकड़े और रवैया, दोनों ही सवालों के घेरे में हैं। IPL 2025 में अब तक ऋषभ पंत ने चार मुकाबले खेले हैं लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन ही निकले हैं। यह आंकड़ा एक ऐसे खिलाड़ी के लिए चौंकाने वाला है जिसे फ्रैंचाइजी ने पूरे 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है। पंत को "टीम को चूना लगाने वाला" तक कह दिया गया है।
 


हर मैच के मिल रहे करीब 2 करोड़ रुपये

अगर 27 करोड़ रुपये को लीग स्टेज के 14 मैचों में बांटें तो ऋषभ पंत को एक मैच के करीब 1.92 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। अब तक उन्होंने चार मैच खेले हैं यानी लगभग 7.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है लेकिन रन सिर्फ 19 ही बना पाए हैं।

मुंबई के खिलाफ फिर हुए फ्लॉप

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में पंत ने 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। एक बार फिर उनका विकेट टीम को भारी पड़ा और जीत की उम्मीदें कमजोर हो गईं। यही नहीं, इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम ओनर संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

संजीव गोयनका की ‘मुस्कान’ चर्चा में

पंत के आउट होने के बाद कैमरा जैसे ही संजीव गोयनका पर गया, उनके चेहरे पर एक रहस्यमयी मुस्कान दिखी। अब फैंस इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह मुस्कान “निराशा छुपाने” की थी तो कुछ इसे “सख्ती से पहले की शांति” बता रहे हैं।

लखनऊ की उम्मीदें बाकी खिलाड़ियों पर टिकी

इस सीजन में लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्करम जैसे खिलाड़ी ही लगातार रन बना रहे हैं। लेकिन कप्तान पंत का फ्लॉप शो टीम के संतुलन को बिगाड़ रहा है। पिछले सीजन में केएल राहुल को भी खराब प्रदर्शन के कारण संजीव गोयनका की फटकार झेलनी पड़ी थी, और अब पंत की बारी लगती है।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग

जहां एक ओर पंत का आउट होना सामान्य खेल का हिस्सा माना जा सकता है, वहीं सोशल मीडिया इसे छोड़ने को तैयार नहीं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पंत के मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स कह रहे हैं कि “इतने पैसे में तो एक पूरी टीम मिल जाती”।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News