1000 रुपये में न्यूड वीडियो देखने के लालच में बर्बाद कर ली जिंदगी, ब्लैकमेल कर जबरन शादी की और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर अपराधों का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के 27 वर्षीय भरत कुमार को एक युवती ने न्यूड वीडियो के जाल में फंसाकर न सिर्फ लाखों रुपये ठग लिए, बल्कि जबरन शादी कर धोखा देकर फरार हो गई। भरत कुमार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं।

न्यूड वीडियो के बहाने शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
भरत कुमार ने बताया कि साल 2019 में उन्हें एक्स (पहले ट्विटर) पर एक युवती का मैसेज आया। संदेश में युवती ने मजबूरी का हवाला देते हुए न्यूड वीडियो दिखाने का प्रस्ताव रखा और एक हजार रुपये में दस मिनट का वीडियो देखने का लालच दिया। भरत कुमार बहक गए और Telegram पर फेस कवर किए हुए वीडियो देखने लगे। इसके बाद युवती ने स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू किया और धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए।

शादी का दबाव और धोखा
युवती ने ब्लैकमेलिंग के दबाव में शादी की शर्त रख दी। 2021 में दोनों की लखनऊ और गोरखपुर में मुलाकात हुई। 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर भरत कुमार को शादी के लिए मजबूर किया। मार्च 2025 में दोनों ने मंदिर में शादी की और कोर्ट मैरिज के जरिए विवाह को रजिस्टर कराया।

असली चेहरा और धोखाधड़ी
शादी के दो महीने बाद ही युवती का असली चेहरा सामने आया। वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात करने लगी और 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए। जांच में पता चला कि वह युवक उसका दूसरा पति था और पीड़ित के साथ यह उसकी तीसरी शादी थी। इसके बाद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई और देवरिया पहुंच गई। पीड़ित जब पुलिस से मदद लेने गए, तो एडिशनल एसपी ने घटना आंध्र प्रदेश में होने का हवाला देते हुए वहीं केस दर्ज करने की सलाह दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र तो ले लिया, लेकिन केस दर्ज कराने की प्रक्रिया अभी लंबित है।

सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग का यह तरीका
भरत कुमार का आरोप है कि युवती का यह नियमित तरीका है – सोशल मीडिया पर लोगों को फंसाना, शादी करना और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठना। पीड़ित अब अपनी रकम और जेवरों की वापसी के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News