अभिव्यक्ति की आजादी न दबाये कांग्रेस: रिजिजू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ओर असहिष्णुता की बात करती है और दूसरी ओर वह अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का प्रयास कर रही है जो उचित नहीं है। रिजिजू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जाने-माने फिल्मनिर्माता मधुर भंडारकर अपनी फिल्म इन्दू सरकार का प्रमोशन करना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता उसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर गृह मंत्रालय से संबंधित नहीं है लेकिन वह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस को अपने रुख पर विचार करना चाहिये और अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं दबाना चाहिए।

फिल्म इन्दू सरकार का कांग्रेस कर रही विरोध
सोमवार को मधुर भंडारकर की इंदु सरकार को लेकर नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी लेकिन लगभग 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां आकर हंगामा मचा दिया। कार्यकर्ताओं ने भंडारकर और फिल्म के खिलाफ नारे भी लगाए। इस पूरी घटना के बाद भंडारकर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी और ट्विटर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से जवाब मांगा। भंडारकर ने ट्विटर पर लिखा कि पुणे के बाद मुझे नागपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल करनी पड़ी है। क्या मुझे कोई आजादी नहीं है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News