कठुआ आतंकी हमले को राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया 'कायरतापूर्ण कृत्य', कहा- कठोर जवाबी कार्रवाई की जानी चाहिए

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को मंगलवार को ‘कायराना हरकत' करार दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले की निंदा और कड़ी जवाबी कार्रवाई की जरूरत है।
PunjabKesari

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन बहादुरों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में अपना बलिदान दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।'' राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। जिसकी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए कठोर जवाबी कार्रवाई की जानी चाहिए।''
PunjabKesari
कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवान
बता दें कि सोमवार को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इस महीने जम्मू संभाग में यह पांचवां आतंकवादी हमला है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News