LPG Price: महीने के पहले दिन लोगों को बड़ी राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः त्योहारी सीजन के बीच एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए रेट जारी किए हैं, जिनके अनुसार 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 45 रुपये की कटौती की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य कारोबारी उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित देश के कई बड़े शहरों में अब कॉमर्शियल सिलेंडर पहले के मुकाबले सस्ता मिलेगा। हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह सिलेंडर 1 अगस्त 2024 से पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध है। 

हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं, लेकिन सरकार की सब्सिडी और भविष्य में संभावित बदलावों पर नजर बनी हुई है। एलपीजी के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों पर निर्भर करते हैं, इसलिए आने वाले महीनों में और बदलाव संभव हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News