10 हजार से कम प्राइज़ पर लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, इस दिन शुरु होगी सेल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 04:35 PM (IST)

गैजेट डेस्क : Xiaomi भारत में नया स्मार्टफोन लेकर आई है। इसे Redmi 14C 5G के नाम से पेश किया गया है। डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि के बारे में-

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स-

  • Redmi 14C 5G में 6.88-inch HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया है।
  • इसमें 4GB और 6GB Ram के ऑप्शन मिलेंगे।
  • यह फोन Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है।
  • इस 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।   

PunjabKesari

बैटरी और चार्जर- 

Redmi 14C 5G में 5,160mAh की बैटरी दी है, जो 18W Fast Charging को स्पोर्ट करता है। इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेगा। 

प्राइज़-

Redmi 14C 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन तीन वेरिएंट्स- 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है। बता दें कि इसकी पहली सेल 10 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News