लाल किला हिंसा:  उपद्रव मचाने वालों पर अब चलेगा पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा तस्वीरें जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 26 जनवरी को ऐतिहासिक लाल किला पर हुए उपद्रव के मामले में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जोर पकड़ रही है। अब इसी कडी में  दिल्ली पुलिस ने हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं।  हिंसा की वीडियो को स्कैन कर लोगों की तस्वीरें ली जा रही हैं। 

PunjabKesari

दीप सिद्धू पहले ही गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान  की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच,  हिंसा एवं अराजकता के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरा मुख्य आरोपी लख्खा सिधाना अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। 

PunjabKesari

 किसानों और पुलिस के बीच हुई थी  झड़प 
गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।  दिल्‍ली पुलिस ने CCTV फुटेज के अलावा आम लोगों से भी वीडियो मुहैया कराने की अपील की थी, ताकि लाल किला परिसर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News