IMD Rain Warning: मौसम का तांडव! इन राज्यों में अभी भी मूसलाधार बारिश की संभावना, 44 जिलों में रेड अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 10:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। सोमवार 1 सितंबर की सुबह से ही यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 44 जिलों के लिए मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मथुरा, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, कानपुर और वाराणसी जैसे प्रमुख जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वाराणसी में तो पहले से ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सितंबर में यूपी के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी।

PunjabKesari

बिहार और मध्य प्रदेश में भी खतरा

➤ बिहार: 1 सितंबर से बिहार के कई जिलों में फिर से भारी बारिश का अनुमान है। दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, और सुपौल में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। भोजपुर, खगड़िया और बेगूसराय में पहले से ही बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

➤ मध्य प्रदेश: यहां भी सिहोर, देवास, उज्जैन और खंडवा जैसे कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

यह भी पढ़ें: Big Plane Crash In America: एयरपोर्ट पर 2 विमानों की टक्कर का Video आया सामने, देखें कैसे आग का गोला बने प्लेन

पहाड़ों में आसमानी आफत जारी

पहाड़ी राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है।

PunjabKesari

➤ जम्मू-कश्मीर: कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। हाल ही में रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

➤ हिमाचल प्रदेश: हिमाचल के कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कुछ अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।

➤ उत्तराखंड: यहां भी देहरादून, चमोली और नैनीताल में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन इलाकों में बेवजह यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News