भारत- पाक तनाव: मेट्रो के समूचे नेटवर्क में रेड अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली : सीमा पर पाकिस्तान के साथ उपजे तनाव के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों के साथ साथ राजधानी में दिल्ली मेट्रो के समूचे नेटवर्क में भी रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा एजेन्सियों की सलाह के अनुसार समूचे मेट्रो नेटवर्क में शाम 6 बजे से रेड अलर्ट घोषित किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि रेड अलर्ट के तहत सभी मेट्रो स्टेशनों के नियंत्रकों को समूचे स्टेशन परिसर की हर दो घंटे में जांच करनी होगी जिससे किसी भी संदिग्ध वस्तु और गतिविधि का पता लगाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के विमानों ने पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में स्थित शिविर पर कार्रवाई की थी। पाकिस्तानी वायु सेना ने इसके जवाब में बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण किया और भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय वायु सेना ने समय रहते इस हमले को विफल कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर गंभीर तनाव की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने देश भर में विभिन्न ठिकानों में अलर्ट घोषित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News