छंटनी की खबरों के बीच खुशखबरी!, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट समेत 500 से ज्यादा पदों पर की भर्ती
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय विमानन सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने हाल ही में चले भर्ती अभियान के दौरान 280 पायलट के साथ चालक दल के 250 सदस्यों की भी नियुक्ति की है। एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में चलाए गए भर्ती अभियान में करीब 300 पायलट ने शिरकत की जिनमें से 280 से अधिक पायलट अंतिम रूप से चुने गए हैं।
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन ने कहा कि वह पिछले साल अक्तूबर से ही अपने कार्यबल को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई थी। एयरलाइन चालक दल के सदस्यों की भर्ती के लिए देश के प्रमुख शहरों के अलावा अन्य शहरों एवं कस्बों में भी चयन प्रक्रिया संचालित कर रही है। पहले यह एयरलाइन सरकार के मातहत संचालित होती थी लेकिन पिछले साल एयर इंडिया के साथ इसका नियंत्रण भी टाटा ग्रुप के पास चला गया था।