सरकारी नौकरी का बंपर मौका! इन 41 पदों पर निकली भर्तियां, ₹85,000 से ज्यादा होगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न मैनेजरियल पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह उन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनके पास इन पदों से संबंधित आवश्यक योग्यताएँ हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 41 पदों पर बहाली की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आप 12 अगस्त 2025 तक या उससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ना न भूलें।

PunjabKesari

किन-किन पदों पर होगी भर्ती?

बैंक ऑफ बड़ौदा में निम्नलिखित मैनेजरियल पदों को भरा जाएगा:

  • मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 7 पद
  • सीनियर मैनेजर (डिजिटल प्रोडक्ट): 6 पद
  • फायर सेफ्टी ऑफिसर: 14 पद
  • मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
  • सीनियर मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 4 पद
  • चीफ मैनेजर (इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी): 2 पद
  • मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद
  • सीनियर मैनेजर (स्टोरेज एडमिन व बैकअप): 2 पद

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा-

  • सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए: 850 रुपये
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए: 175 रुपये

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा, जिसमें एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट या अन्य मूल्यांकन विधियाँ शामिल होंगी। इन चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

PunjabKesari

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती का एग्जाम फॉर्मेट

लिखित परीक्षा का फॉर्मेट इस प्रकार होगा:

  • कुल प्रश्न: 150 प्रश्न
  • कुल अंक: 225 अंक
  • समय अवधि: 150 मिनट
  • क्वालीफाइंग क्लॉज: परीक्षा के कुछ खंड केवल योग्यता निर्धारण हेतु होंगे, यानी उनके अंक अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किए जाएंगे।

न्यूनतम योग्यता अंक:

  • सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए: 40%
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/दिव्यांग) के लिए: 35%

यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले जल्द से जल्द अप्लाई करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News