आ गया Jio का सबसे सस्ता प्लान, 28 दिनों की मिलेगी Validity

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क:   प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई से अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद, सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की खोज करना एक चुनौती बन गई है। अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है और आप JIO के यूजर हैं, तो 250 रुपये से कम में एक सस्ता प्लान उपलब्ध है। JIO का सबसे सस्ता प्लान 249 रुपये में मिल रहा है, जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ कॉलिंग और डेटा की जरूरतें पूरी हो जाती हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें सीमित डेटा और कॉलिंग की ज़रूरत होती है।

JIO प्लान की कीमत- 249 रुपये
Validity of plan- 28 Days
Calling- Unlimited
Deta- 28GB, 1GB/Day
SMS- 100 SMS/Day
सब्सक्रिप्शन- JioTV, JioCinema और JioCloud


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News