ईमेल से मिली दिल्ली के एक स्कूल बम होने की सूचना, पुलिस की तलाशी में कुछ नहीं मिला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 02:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क : दक्षिण दिल्ली में स्थित एक प्रतिष्ठित प्राथमिक विद्यालय को सोमवार को मिले एक ईमेल में उसके परिसर में बम रखे होने का दावा किया गया था। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली, हालांकि वहां कुछ नहीं मिला।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 1:19 बजे सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के आधिकारिक ईमेल पर आए ईमेल में स्कूल परिसर में बम रखे होने की बात कही गई थी। चौधरी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डिफेंस कालोनी थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली गई। हालांकि, वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह किसी की शरारत मालूम होती है। उन्होंने कहा कि साइबर टीम ईमेल की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News