गुजरात में अदालतों और कलेक्टर कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 07:20 PM (IST)
अहमदाबाद: गुजरात उच्च न्यायालय समेत राज्य के कई जिला न्यायालयों और कलेक्टर कार्यालयों को मंगलवार को ई-मेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्तों की ओर से संबंधित परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद स्थित गुजरात उच्च न्यायालय के अलावा सूरत, आनंद, राजकोट और भरूच के जिला न्यायालयों को धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए। इसके साथ ही गांधीनगर और भरूच स्थित कलेक्टर कार्यालयों को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। इससे पहले सोमवार को अहमदाबाद की एक सत्र अदालत को भी बम की धमकी मिलने की सूचना सामने आई थी।
सोला पुलिस थाने के निरीक्षक के.एन. भूकन ने बताया कि गुजरात उच्च न्यायालय परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया। अदालत परिसर को खाली कराया गया और पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) तथा श्वान दस्ते की मदद से व्यापक तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, जिसके बाद सुरक्षा जांच पूरी होने पर अदालत परिसर में सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू कर दी गईं।
गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यालय को दोपहर के भोजन से पहले खाली कराने का निर्देश देने वाला ई-मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस को अलर्ट किया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई। बाद में बीडीडीएस ने पुष्टि की कि मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
इसी तरह सूरत, आनंद, राजकोट और भरूच की अदालतों के साथ-साथ भरूच कलेक्टर कार्यालय में भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी प्रभावित परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
