नए साल से पहले दिल्ली सरकार का महिलाओं को तोहफा, मिलेगा पिंक कार्ड, जानें क्या है इसका फायदा

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार राजधानी की महिलाओं के लिए एक बड़ी और सुविधाजनक पहल करने जा रही है। जल्द ही महिलाओं को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए न तो टिकट लेना पड़ेगा और न ही लंबी कतारों में लगना होगा। सरकार ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना’ शुरू करने वाली है, जिसके तहत महिलाएं सिर्फ कार्ड दिखाकर या टैप करके बसों में सफर कर सकेंगी। यह नया स्मार्ट कार्ड मौजूदा गुलाबी कागजी टिकटों की जगह लेगा और महिलाओं को बार-बार टिकट लेने की झंझट से पूरी तरह राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत के साथ ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। दिल्ली परिवहन विभाग ने लंबी प्रक्रिया के बाद स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक और मफिन पेमेंट बैंक को फाइनल किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार (27 दिसंबर) को बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से महिलाओं को पिंक कार्ड दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस कार्ड के जरिए महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त और अनलिमिटेड यात्रा कर सकेंगी।

दिल्ली का आधार कार्ड क्यों है सबसे जरूरी?

सरकार नए साल से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पिंक स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए विशेष काउंटर खोलेगी। यहां महिलाएं अपनी पहचान के तौर पर दिल्ली पते वाला आधार कार्ड दिखाकर पिंक कार्ड बनवा सकेंगी। साफ है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली का आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज होगा।

पिंक कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

  • आधार कार्ड: दिल्ली के पते के साथ (अनिवार्य)
  • निवास प्रमाण पत्र: दिल्ली की नागरिकता का प्रमाण
  • पहचान पत्र: पैन कार्ड या वोटर आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो: डिजिटल या काउंटर पर जमा
  • मोबाइल नंबर: पंजीकरण और ओटीपी के लिए

एक नहीं, तीन तरह के स्मार्ट कार्ड

डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक चयनित बैंक बस यात्रियों के लिए तीन प्रकार के स्मार्ट कार्ड जारी करेंगे।

  • पिंक सहेली कार्ड: केवल दिल्ली की महिलाओं के लिए। यह कार्ड 12 साल या उससे अधिक उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए अनिवार्य होगा। कार्ड मिलने के बाद महिलाएं बस कंडक्टर के पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) पर कार्ड टैप कर मुफ्त सफर कर सकेंगी।
  • विशेष श्रेणी कार्ड: दिव्यांग, बुजुर्ग, खिलाड़ी, युद्ध विधवाएं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समेत 12 से ज्यादा श्रेणियों के बस पास धारकों के लिए।
  • सामान्य स्मार्ट कार्ड: कोई भी यात्री बनवा सकेगा। यह मेट्रो कार्ड की तरह काम करेगा और फुल KYC के तहत इसमें यात्री का नाम व फोटो दर्ज होगा।

कितना देना होगा पैसा?

सूत्रों के मुताबिक सामान्य स्मार्ट कार्ड के लिए यात्रियों को न्यूनतम 120 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद कार्ड को रिचार्ज कर बसों में यात्रा की जा सकेगी। कुल मिलाकर, पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना न सिर्फ महिलाओं की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को भी ज्यादा स्मार्ट और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News