PoK में गृह युद्ध जैसे हालातः पाक सरकार के खिलाफ खुली बगावत! जनता ने पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स को पीटा और लूटा (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:28 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर (PoK) में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। लोग अब खुलकर सड़कों पर उतर आए हैं और पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स फ्रंटियर कॉर्प्स (FC  पर हमला किया, उनका लाठी-डंडा, हेलमेट और शील्ड छीन लिया।

 

Massive protests in Pakistan Occupied Kashmir (PoK) against Pakistani Govt. Pak forces bring thousands of troops from Punjab to crush protest. Internet shutdown from midnight in PoK. pic.twitter.com/JoFJnmrwBZ

— IndiaWarZone (@IndiaWarZone) September 29, 2025

बंद और प्रदर्शन 
मीरपुर, मुज़फ़्फ़राबाद और रावलकोट में दुकानें बंद हैं। कश्मीरी व्यापारी और आम जनता आवामी एक्शन कमेटी के बैनर तले विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें हैं: आटा, चावल और दाल पर  सरकारी सब्सिडी मिले, क्योंकि PoK में चावल 301 रुपये किलो और आटा 110 रुपये किलो बिक रहा है। बिजली और संसाधनों का स्थानीय लाभ, क्योंकि बिजली के 60% हिस्से को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और अन्य हिस्सों में भेज दिया जाता है।

 

 

The situation in Azad Kashmir is getting tense as the regime tries to exercise force against the protestors. Firing tear gas shells on people passing by.

The Kashmiris are not relenting and giving a deserved responsepic.twitter.com/zQMcQ0lOQc

— Justuju - جستجو (@justujuuu) May 11, 2024

राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में भारी बवाल
मज़बूत सुरक्षा के बावजूद कश्मीरियों ने  फ्रंटियर कॉर्प्स के जवानों पर हमला किया और उनका सामान लूटा । इसके जवाब में पुलिस और पैरामिलिट्री ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव किया।

 

पाकिस्तान का शोषण और संसाधनों पर कब्ज़ा
PoK में बड़ी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बनाने के बजाय पाकिस्तान ने आतंक के कैम्प बनाए हैं।  सिर्फ 6 सरकारी कॉलेज और 2 मेडिकल कॉलेज हैं। वहीं 12 से अधिक बड़े आतंक प्रशिक्षण कैम्प और 20 से अधिक मध्यम कैम्प सक्रिय हैं। साथ ही, पाकिस्तान PoK की  विधायिका में 12 नामांकित सदस्यों  के जरिए स्थानीय आवाज़ दबाता है और अपने राजनीतिक हित साधता है।
 

  महंगाई ने और बढ़ाया आक्रोश: PoK में आम खाद्य सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं:

  •   चावल – 301 रुपये/किलो
  •  आटा – 110 रुपये/किलो
  •   मसूर की दाल – 360 रुपये/किलो
  •  अरहर की दाल – 710 रुपये/किलो
     

तुलना करें भारत के प्रीमियम बासमती चावल, आटा और दाल से तो यह स्थिति और भी हताशाजनक लगती है। PoK में कश्मीरियों का यह विरोध न केवल महंगाई और राजनीतिक भेदभाव के खिलाफ है, बल्कि यह  पाकिस्तान के कब्ज़े और शोषण के खिलाफ एक खुला विद्रोह  है।
 

#BREAKING: Civilians at a massive protest against Pakistan Govt in Pakistan Occupied Kashmir (PoK) captured two soldiers. Thousands of civilians are on the streets for an indefinite strike. Entire PoK has been turned into a Garrison. Shutdown across PoK. Govt using brutal force. pic.twitter.com/dlaUs1BC4r

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 29, 2025

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News