Delhi Traffic Advisory: घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिए कौन-सा रास्ता खुला और कौन-सा बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति सुधरने के साथ भैरों मार्ग समेत अन्य रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी। यातायात परामर्श के अनुसार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तिमारपुर और सीविल लाइन्स (माल रोड की तरफ) तक रिंग रोड को भी खोल दिया गया है। इसके अलावा, सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर और राजघाट तक के रिंग रोड को केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। हालांकि शांति वन से मंकी ब्रिज और यमुना बाजार से आईएसबीटी तक के रिंग रोड के हिस्से को अब भी वाहनों के लिए बंद रखा गया है।

 

यातायात परामर्श के मुताबिक,‘‘मजनू का टीला से हनुमान सेतु तक रिंग रोड बंद है। आईपी कॉलेज से चंदगीराम अखाड़ा के बीच का रास्ता भी बंद है। चंदगीराम अखाड़ा से शांति वन तक के मार्ग को कीचड़ जमा होने के कारण नहीं खोला गया है क्योंकि इससे यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।''

 

यातायात पुलिस के अनुसार, हनुामान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास और यहां से आईपी फ्लाईओवर का मार्ग खोला गया है। परामर्श में कहा गया कि निजामुद्दीन जाने वाले यात्री इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं और वे आईपी फ्लाईओवर से अक्षरधाम सेतु होते हुए विकास मार्ग पर दाएं मुड़ें। मुकरबा से वजीराबाद तक आउटर रिंग रोड़ को भी आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News