उड़ान से 3 घंटे पहले पहुंच जाएं एयरपोर्ट...एयरलाइंस की यात्रियों को एडवाइजरी

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसके चलते प्रमुख विमानन कंपनियों ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की है।

अकासा एयर की एडवाइजरी:
अकासा एयर ने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी फ्लाइट के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। एयरलाइन के अनुसार, सुरक्षा जांच और चेक-इन प्रक्रिया में अब पहले की तुलना में अधिक समय लग सकता है, इसलिए समय पर पहुंचना यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा के लिए आवश्यक है।

इंडिगो एयरलाइंस का बयान:
इंडिगो ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निकालें। उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा जांच के चलते बोर्डिंग गेट समय से पहले बंद हो सकते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News