राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी यूनानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:44 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_00_43_30142993100.jpg)
नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूनानी दिवस पर मंगलवार को दो दिवसीय यूनानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद 11-12 फरवरी को यहां एकीकृत स्वास्थ्य समाधान के लिए ‘यूनानी चिकित्सा में नवाचार - आगे की राह' पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगी।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और आयुष मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव भी उपस्थित रहेंगे। प्रतिवर्ष 11 फरवरी को यूनानी दिवस मनाया जाता है। इस दिन प्रख्यात यूनानी चिकित्सक, शिक्षक और स्वतंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान की जयंती मनाई जाती है।
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संवाद, सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में यूनानी चिकित्सा की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। सम्मेलन में संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।