50 सीटों पर जीत कन्फर्म, 8 पर कांटे की टक्कर... केजरीवाल के सामने AAP विधायकों ने पेश की रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने आवास पर पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ अहम बैठक की। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल ने पार्टी द्वारा 'खरीद-फरोख्त' के आरोपों की एसीबी जांच के आदेश दिए हैं।

'50 सीटों पर जीत कन्फर्म, 8 पर कांटे की टक्कर' 
आप नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की आंतरिक रिपोर्टों के आधार पर, पार्टी 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने के लिए तैयार है, जबकि 7-8 सीटों पर कांटे की टक्कर है। यह बैठक, जिसे चाय पर अनौपचारिक चर्चा बताया गया, आप के इस दावे के बीच हुई कि भाजपा वित्तीय पेशकशों और उपराज्यपाल द्वारा एसीबी को दिए गए आदेश के जरिए उसके उम्मीदवारों को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।

AAP दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार- गोपाल राय 
शनिवार को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों पर बोलते हुए गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली की जनता ने आप को अपना जनादेश दिया है। पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार है।" उन्होंने भाजपा पर "मनोवैज्ञानिक आख्यान बनाने के लिए एग्जिट पोल का इस्तेमाल करने" का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को पार्टी बदलने के लिए पैसे की पेशकश करने वाले फोन आ रहे हैं। विपक्षी नेताओं को लुभाने की भाजपा की कथित रणनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "ऑपरेशन लोटस चल रहा है।"

गोपाल राय ने कहा, "कई उम्मीदवारों ने लगातार फोन कॉल आने की बात कही है, जिसमें उन्हें पैसे की पेशकश की जा रही है और भाजपा में शामिल होने पर मंत्री पद का वादा किया जा रहा है। ये तथ्य स्पष्ट रूप से एग्जिट पोल के माध्यम से मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने और ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के प्रयास की ओर इशारा करते हैं।" 

कई उम्मीदवारों ने भाजपा से ऑफर मिले- संदीप पाठक 
वरिष्ठ आप नेता संदीप पाठक ने इन दावों को दोहराते हुए कहा कि कई उम्मीदवारों ने भाजपा से ऑफर मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा, "हमने इनमें से कुछ फोन नंबर मीडिया को भी जारी किए हैं।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आप ऐसी चालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी है। 

पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता दुर्गेश पाठक ने बताया कि बैठक का उद्देश्य पिछले दो महीनों से सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे उम्मीदवारों से फीडबैक प्राप्त करना भी था। उन्होंने बताया, "हमने जमीनी हकीकत और उभरते चुनावी समीकरणों पर चर्चा की।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News